कांग्रेस वैसे ही मुसीबत में चल रही है ऊपर से कांग्रेस के बड़े मंत्री का हमला कांग्रेस पर …

19439
Share on Facebook
Tweet on Twitter

टिव्टर पर गोवा के सियासी घटनाक्रम के संदर्भ में दिग्गी ने अपने तेवरों का इजहार करते हुए कहा कि जो लोग चुनाव बाद सरकार बनाने की कसरत में चूक की बात कर रहे हैं उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। दिग्विजय ने इसी क्रम में चुनाव से पहले गोवा फारवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन की उनकी कोशिशों पर प्रदेश नेताओं के एतराज का खुलासा किया। उनका कहना था कि चुनाव में उन्होंने बाबू मोनसराटे और गोवा फारवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन की पहल की थी। बाबू से हुए तालमेल का फायदा भी हुआ और हमने पांच में से तीन सीटें भी जीतीं। मगर गोवा फारवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन को कांग्रेस नेताओं ने ही सिरे चढ़ने से पहले ध्वस्त कर दिया। निसंदेह यह पार्टी के लिए दुखद है क्योंकि गोवा फारवर्ड पार्टी से गठबंधन होता तो हमें 22 सीटों के साथ सत्ता मिल जाती।


गोवा प्रकरण में खुद को खलनायक बताए जाने से खफा दिग्विजय ने कहा कि उनकी मेहनत का ही नतीजा रहा कि कांग्रेस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी। भाजपा के सीटों की संख्या घटकर 13 पर आ गई। इससे भी अहम बात रही कि आम आदमी पार्टी जिसके बारे में कहा जा रहा था कि वह गोवा में भी सियासी पैठ बना लेगी उसे सिफर साबित करने में उनकी रणनीति कामयाब रही। दिग्गी राजा ने अपने नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए यह भी कहा कि आज सवाल उठा रहे कांग्रेस के इन नेताओं ने भी चुनाव के समय यह अनुमान लगाया था कि पार्टी को दो से चार सीटें ही मिलेंगी। गोवा के पूर्व विधायक विश्वजीत राणे ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अब उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 2Next

loading...