CM योगी के ड्राईवर को भी नहीं पता था के योगी उन्हे भी नहीं बक्शेगे … लगा दिया जुर्माना वजह जानकार हैरान होजाएंगे ..

8591
Share on Facebook
Tweet on Twitter

सचिवालय को ‘टोबैको फ्री’ बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभियान की जद में उनका अपना ड्राइवर भी आ गया। सचिवालय प्रशासन के उड़नदस्ते ने ड्राइवर को खैनी (तंबाकू) खाते पकड़ लिया और बतौर जुर्माना पांच सौ रुपये की रसीद काट दी गई।


मुख्यमंत्री दोपहर में लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में सरकारी कामकाज निस्तारित कर रहे थे, काफिले की गाड़ियां परिसर में खड़ी थीं। इसी दौरान एंटी टोबैको दस्ते ने छानबीन शुरू की, जिसमें ड्राइवर आदित्य प्रकाश को खैनी खाते हुए पकड़ लिया गया। उस पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

आगे जानिए संघ की क्या भूमिका रहेगी इस अभियान में

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 2

loading...