संभल के! अगर इस तारीख तक ऐसा नहीं किया तो अवैध हो जाएगा आपका पैन कार्ड…

एक बार फिर काला धन रखने वालों पर मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम इस तारीख तक करें ये काम नहीं तो आपके पैन कार्ड की मान्यता हो जाएगी रद्द !

5853
Share on Facebook
Tweet on Twitter

काले धन से निपटने के लिए मोदी सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया समेत सभी दूसरे रेग्युलेटर्स के साथ बातचीत की है. रिजर्व बैंक के मुताबिक आधार नो योर कस्टमर (केवाईसी) के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक और मजबूत प्रमाण है और इससे बैंकिंग को सुधारने में मदद मिलेगी.

source

नए बिल के मुताबिक जिन लोगों के पास पहले से आधार मौजूद है, उन्हें किसी भी वित्तीय मध्यस्थ (फाइनैंशल इंटरमीडियरी) को अपने अंगूठे का निशान उपलब्ध कराना होगा. इस निशान को संबंधित सेक्टर की रिपोर्टिंग एंटिटि को दिया जाएगा, जो इसे UIDAI डेटाबेस से वैलिडेट करेगी.

बता दें अपने परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन नंबर को आधार कार्ड से 31 दिसंबर तक  नहीं जोड़ा तो आपका पैन कार्ड अवैध हो जाएगा. 

आगे जाने अपने पैन को आधार से कैसे कनेक्ट करें 

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 4Next

loading...