आज भी ज्यादातर छात्र डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं तभी तो देशभर के कॉलेजों में इंजीनियरिंग प्रोग्राम करनेवाले छात्रों की कोई कमी नहीं हैl लेकिन यहां सवाल यह है कि आखिर इंजीनियरिंग प्रोग्राम करने के बाद कितने छात्रों को नौकरी मिल पाती है, क्योंकि हाल ही में इंजिनियरिंग के छात्रों को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ हैl
दरअसल ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन की मानें तो हर साल देश भर के तकनीकी संस्थानों से करीब 8 लाख छात्र इंजिनियरिंग करते हैं और इन 8 लाख छात्रों में महज कुछ ही लोगों को नौकरी मिल पाती है जबकि करीब 60 फीसदी से ज्यादा छात्रों को नौकरी नहीं मिलती हैl इस समस्या से निपटने के लिए जो पहला कदम उठाया गया है उसके मुताबिक देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए एक सिंगल एंट्रेंस टेस्ट देना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य बनाया गया है l