शर्मिला ने कहा कि झूठी फोटो वायरल करने वालों की जांच होनी चाहिए। इसके पीछे किसका हाथ है, उसे सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस फोटो को पाकिस्तान से वायरल होने की बात कही जा रही है। लेकिन यह झूठ है। उनका आरोप है कि बीएसएफ के ही किसी अधिकारी या सैनिक ने उनके पति को फंसाने के लिए ऐसा किया होगा।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर तेज बहादुर बताकर जिसकी फोटो दिखाई जा रही है। उसके सिर पर चोट लगी हुई दिखाई दे रही है। पाकिस्तान के मीडिया द्वारा बताया जा रहा है कि भारत में शिकायतकर्ता जवान की मौत हो चुकी है। इधर बीएसएफ ने जवान की मौत की तस्वीरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उसका कहना है कि ये तस्वीरें फर्जी प्रॉपेगैंडा का हिस्सा हैं। यह प्रॉपेगैंडा सीमा पार से संचालित हो रहा है। इन तस्वीरों को प्रमुखता से ट्वीट करने वाले लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स इसकी पुष्टि करते हैं कि वे पाकिस्तान से संबंधित हैं। गौरतलब है कि तेज बहादुर फौज में दिए जाने वाले कथित घटिया भोजन का विडियो बनाने के बाद से सुर्खियों में हैं।