इन राशि के लोगों को भूलकर भी एक दूसरे से प्यार नहीं करना चाहिए..

सबसे पहले उसकी राशि जानिए और ख़ुद से मैच कीजिए फिर आगे बढ़िए और दुष्परिणाम से बचें !

4376
Share on Facebook
Tweet on Twitter

4 – वृश्चिक और मेष राशिमेष राशि वाले फ्लर्ट टाइप के होते हैं. वैसे दोनों राशि के लोगों को अपनी-अपनी आज़ादी पसंद होती है. दोनों ने अपना राग अलापते हैं. कभी कोई झुकना पंद नहीं करता. यही कारण है कि इन राशि के लोगों की आपस में कभी नहीं पटती. इस राशि से अगर मोहब्बत हो गई है, तो जल्दी ही ब्रेकअप भी कर लें, क्योंकि क्या पता कब ये रिश्ता टूट जाएl

इस तरह से गलत राशि के लोगों से प्यार सफल नहीं होता है. अब से किसी भी लड़की या लड़के की ओर आकर्षित होने से पहले उसके स्टाइल और पैसे पर मत जाइए. वो किस तरह की बाइक या कार से कॉलेज आता है या वो किस तरह की आउटफिट पहनती है और कितनी सुंदर है, ये मायने नहीं रखता. सबसे पहले उसकी राशि जानिए और ख़ुद से मैच कीजिए फिर आगे बढ़िए.

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

3 of 3Next

loading...