इस ट्विटर अकाउंट के बजते ही छूटने लगते हैं यूपी पुलिस के पसीने !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त छवि से प्रशासन एकदम अलर्ट पर है

3191
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर से आदेश आने के बाद कार्यवाहक एसएसपी कई पुलिस अफसरों केे साथ खुद पीड़ित के घर पहुंचे और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. यही नहीं आनन फानन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू हो गईl

ये योगी की सत्ता का ही असर है कि जो पुलिस दो साल से कार्रवाई करना तो दूर पीड़ित को थाने से ही भगा देती थी वो पुलिस अब पीड़ित के घर पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कर रही हैl गौरतलब है कि नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त छवि से प्रशासन एकदम अलर्ट पर है. पुलिस या किसी भी महकमे का अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीटर को हल्के में नहीं ले रहा है. जिस भी विभाग से संबंधित शिकायत या सूचना मुख्यमंत्री ट्वीटर पर पहुंचती है वहां अधिकारियों की धड़कने बढ़ जाती हैl

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

3 of 3Next

loading...