आपने आज तक जमीन गढे खजाने के बारे में जरुर सुना होगा ! आपने यह भी जरुर सुना होगा की कही खुदाई करते समय प्राचीन काल की मुर्तिया निकली है ! आपने ऐसे कई वाक्य भी सुने होगे की कंही खुदाई के समय शिवलिंग निकला है ! ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से आई है !
पिथौरागढ़ जिले के कनाली छिना विकास खंड के खनपर गाँव में एक रहस्यमयी प्राचीन गुफा मिली है ! इस गुफा के अंदर बहुत सी जल धाराये , कला -कृतिया और शिवलिंग की तरह दिखाई देने वाला सफेद पत्थर भी मिला है ! इस गुफा का पता चलते ही दूर -दूर से लोग इसे देखने के लिए आ रहे है ! और इस गुफा में हुयी कला – कृतियों को देखकर हैरान है !
खनपर गाँव के पास गुफा वाली माता के नाम से प्रसिद्द मंदिर है ! मंदिर में धर्मशाला और आंगन बनाने का काम चल रहा था ! पहाड़ो का काटने के लिए यंहा दो दिन पहले पोक लैंड मशीनों से काम किया जा रहा था ! पहाड़ काटते समय पोक लैंड ओपरेटर नीरज को एक गुफा दिखाई दी !
मंदिर का काम करने वाले लोगो ने गुफा के अंदर जा कर देखा तो वंहा कुछ जल धाराये , कला-कृतिया शिवलिंग के आकर का सफ़ेद पत्थर ,शंख आदि दिखाई दिए ! गुफा की ऊंचाई अन्दर से सात फीट और और प्रवेश द्वार पर चार फीट है ! हरीश तिवारी जो खनपर के रहने वाले है !उनका कहना है की गुफा का पाताल भवनेश्वर की तर्ज पर विकास हो सकता है ! गुफा का सर्वेक्षण के लिये पुरातत्व विभाग से गुहार लगाई गयी है ! ज्यादा से ज्यादा लोग गुफा को देखने के लिए आ रहे है जिसके चलते अभी मंदिर के कार्य को रोक दिया गया है !
यह एक प्राकृतिक गुफा है ! इस गुफा की लम्बाई 15 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर है ! इस गुफा में बनी हुयी आकृतिया चुने से बनी आकृतियों जैसी है ! जिस स्थान पर ये गुफा है वंहा यातायात की सुविधा होने से पर्यटन के लिए भी ये फायदेमंद सिद्द होगा ! जल्दी ही इस गुफा के सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया जायेगा !