जानिए दिल्ली में ढहाई गई मस्जिद का पूरा सच,,, देखिये वो विडियो जो हिला के रख देगा आपको!!!

सोनिया विहार में तोड़ी गई मस्जिद की जगह पर रोज़ा खोलने का सफ़र शुरुआत !

4092
Share on Facebook
Tweet on Twitter

आमीना के पड़ोस में दो हिंदू परिवार हैं, लेकिन इस वक़्त वो वहां मौजूद नहीं हैं, बताया गया,”सब काम पर गए हैं.’यमुना पुश्ता के इलाक़े में बसे सभी लोग कमज़ोर आर्थिक तबक़े से तालुक्क़ रखते हैं और सुबह होते ही काम पर निकल जाते हैं.उस बुधवार भी कुछ ऐसा ही हुआ था. विमलेश मौर्य ने भी मस्जिद तोड़ने वाली भीड़ को देखा था, वो कहती हैं, “400 से 500 लोगों की भीड़ थी. लोग काम पर गए हुए थे. मैं नहीं बता सकती कहां से आई थी, लेकिन उन लोगों ने मस्जिद गिरा दी.

मुश्ताक़ और कॉलोनी के दूसरे मुसलमान के मुताबिक़ कि मस्जिद बनाने का काम चंद माह पहले ही शुरू हुआ था और नमाज़ भी वहां अदा करने का काम रमज़ान में ही शुरू हुआ था. कृष्णपाल शर्मा कुछ महीने पहले ही बागपत से बेटे के पास आए हैं और उन्हें बताया गया है कि ज़मीन किसी साधू की थी और ज़मीन में शिव लिंग भी मौजूद था, लेकिन साधू हरिद्वार गया और ज़मीन पर नमाज़ पढ़ी जाने लगी विमलेश सीधे तौर पर कहती हैं कि गांव के लोगों को एतराज़ है कि वहां मस्जिद बने.इस बीच अम्बे कॉलोनी की गली नंबर दो के प्लॉट नंबर 149 को लेकर अफ़वाहें जारी हैं – व्हाट्सऐप पर शेयर किये जा रहे मैसेजेज़ में हिंदुओं से कहा जा रहा है कि वहां 8-10 घर ही मुसलमानों के हैं तो फिर वो मस्जिद क्यों बना रहे हैं.पूर्वोतर दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर देवेंद्र आर्य ने कहा कि पुलिस शाम के वक्त – ख़ासतौर पर इफ़्तार के वक्त वहां रास्तों और गलियों का दौरा कर रही है.

 

 

2 of 2

Loading...
Loading...