जानिए दिल्ली में ढहाई गई मस्जिद का पूरा सच,,, देखिये वो विडियो जो हिला के रख देगा आपको!!!

सोनिया विहार में तोड़ी गई मस्जिद की जगह पर रोज़ा खोलने का सफ़र शुरुआत !

4094
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पूर्वोतर दिल्ली के अम्बे विहार में 400 से 500 लोगों की भीड़ ने एक ‘मस्जिद’ को ढहा दिया है.घटना पिछले बुधवार यानी सात जून की है जब दिल्ली पुलिस के पीसीआर पर सूचना दी गई कि एक भीड़ सोनिया विहार के अम्बे कॉलोनी में मस्जिद को ढहा रही है.मुश्ताक़ अहमद का घर ढहाई गई मस्जिद के दो घरों के बाद है.मुश्ताक़ अहमद कहते हैं, “हमने पहली रमज़ान से वहां नमाज़ शुरू की थी. तरावीह  भी वहां अदा हो रही थी कि हमारे कुछ भाइयों ने एक दिन उसे ढहा दिया. यही सच है.”

रेडीमेड कपड़ों की फ़ैक्ट्री में छोटा-मोटा धंधा करने वाले मुश्ताक़ हालांकि अपनी बात कहना चाहते हैं, लेकिन मिल रही धमकियों से पूरा ख़ानदान बेहद डरा हुआ है.अहमद की पत्नी आमीना बिना प्लास्टर के दीवारों वाले कमरे में लगी चौकी के पास खड़ी हैं.आमीना को इस बात का ग़म नहीं कि मस्जिद ढहा दी गई. उन्हें मस्जिद ढहाने का गम बिलकुल भी नहीं है.

आगे देखिये किसने और क्यो तोड़ी ये मस्जिद…

1 of 2

Loading...
Loading...