राष्ट्रपति चुनाव, में नहीं मिल रहा ‘AAP’ को भाव!!! इससे सदमे में डूबे केजरीवाल…

अपने आप को अलग थलग सा महसूस कर रही AAP...

528
Share on Facebook
Tweet on Twitter

राष्ट्रपति चुनाव के लिए गहमा गहमी तेज होने के साथ आम आदमी पार्टी खुद को अलग थलग पड़ते महसूस कर रही है. सभी राजनीतिक दल इस शीर्ष पद के लिए एक उम्मीदवार का चयन करने के लिए एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्ष के अंदर चल रहे राजनीतिक परामर्श में अब तक आप की कोई भागेदारी नहीं रही है. तीन सदस्यीय भाजपा समिति द्वारा शुरू की गई वार्ता में भी यह पार्टी अब तक शामिल हुई है.

आप के एक वरिष्ठ नेता और राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य ने कहा है कि हमारे समर्थन के लिए किसी बड़ी पार्टी ने हमसे संपर्क नहीं किया है. बता दें कि यह समिति पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है, ऐसा लग रहा है की कोई भी आप को तो जैसे पूछ ही नहीं रहा है.

 

आगे देखिये विडियो किस तरह आप राष्ट्रपति चुनाव के लिए गहमा गहमी तेज होने के साथ खुद को अलग थलग पड़ते महसूस कर रही है

1 of 2

Loading...
Loading...