गांगुली ने सानिया मिर्जा को दिखाई उसकी औकात, जब इंग्लैंड CHAMPIONS TROPHY देखने पहुची…

देखिये सौरव ने कहा एक कडवा सच सानिया के बारे में...

10609
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले सेमिफाइनल मैच में पाकिस्तान को सपोर्ट करने भारतीय टेनिस सुंदरी सानिया मिर्ज़ा भी पहुची थी, दरअसल पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शोएब मालिक की पत्नी सानिया मिर्ज़ा उन्हें सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुची थी|

 

उन्होंने पाकिस्तान टीम और उसके खिलाडियों की काफी तारीफ़ की, वहां साफ़ साफ़ सानिया का अपने पति शोएब के लिए प्यार नज़र आ रहा था, जिस तरह वो बार बार पाकिस्तानी प्लेयर्स की तारीफ़ कर रही थी. मैच के दौरान सौरव गांगुली कमेंटरी कर रहे थे, जैसे ही कैमरा सानिया की तरफ घूमता वो पाकिस्तान को सपोर्ट करने लगती और इसी वजह से सौरव गांगुली उन्हें पाकिस्तानी सुप्पोर्टर कहकर बुलाते हैं.

जब पाकिस्तान की टीम लक्ष्य के करीब 166 पर पहुची तो कैमरामैन ने कैमरा दर्शक दीर्धा में कुछ और लोगों के साथ बैठी हुए सानिया मिर्ज़ा की तरफ कर दिया|इस दौरान सौरव ने कहा

 

ये देखिये पाकिस्तान के एक समर्थक हमारी टेनिस प्लेयर गौरतलब है की पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बने है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 211 रन बनाये , जबकि पाकिस्तान ने 37.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.