धर्म को लेकर अनुपम खेर ने तोड़ी अपनी चुप्पी, सुप्रीमकोर्ट से पूंछा कड़वा सवाल, जज भी हो गये चुप !

21921
Share on Facebook
Tweet on Twitter

सुनवाई के पहले ही दिन कोर्ट नें कहा कि अगर तीन तलाक का मामला इस्लाम धर्म का हुआ तो उसमें हम दखल नही देंगे। कोर्ट के इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर नें तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, ठीक है माई लॉर्ड, अगर आप धर्म के मामले में दखल नही देना चाहते तो जलीकट्टू, दही हांड़ी, गो हत्या, राम मंदिर जैसे कई हिंदुओ के मामले हैं जिसमें आप बेझिझक दखल देते हैं। उन्होंने सवाल किया, क्या हिंदू धर्म आपको धर्म नही लगता? या फिर आप मुसलमानों की धमकियों से डरते हैं?

उन्होंने कहा, अगर आप कुरान में लिखे होने से तीन तलाक को मानते हैं तो पुराण में लिखे राम के अयोध्या में पैदा होनें को क्यों नही मानते? उन्होंने कहा, यह हमें भी बताइये, पूरा देश भी इसका जवाब जानना चाहता है। वहीं, राम मंदिर मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को आपसी सहमति से सुलझाने की बात कही है।

2 of 2

Loading...
Loading...