लंदन के ग्रेनफेल टावर में लगी भयानक आग|| पूरी दुनिया डरी,9/11 की याद ताजा हो गई

574
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कहावत है कि ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई।’ यह कहावत बुधवार को लंदन में एक बच्चे पर सच साबित होती हुई नजर आई। धू-धू कर जल रही लंदन स्थित ग्रेनफेल टावर में फंसी एक मां ने अपने 5 साल के बच्चे को बचाने की खातिर उसे बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। नीचे खड़े एक शख्स ने बच्चे को कैच कर लिया और बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बुधवार को एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग से ग्रेनफेल टावर नाम की यह 27 मंजिला इमारत पूरी तरह जल गई। इस घटना में अभी तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कई अन्य लापता हैं। किसी का भी कुछ कहा नहीं जा रहा है|

इमारत में लगी आग के बीच कई परिवार अंदर ही फंसे हुए थे। दमकल विभाग की 200 गाड़ियां आग पर नियंत्रण पाने और लोगों को सही-सलामत बाहर निकालने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि पूरा बचाव कार्य बेहद मुश्किल साबित हो रहा था। ऐसे में एक महिला ने अपने बच्चे को बचाने के लिए उसे इमारत की 9वीं या 10वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, इमारत के नीचे खड़ी भीड़ में से एक शख्स आगे की ओर दौड़कर आया और उसने नीचे फेंके गए बच्चे को कैच कर लिया। बच्चे की मां बच सकी या नहीं, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।

आगे देखिये विडियो कैसे लगी ग्रेनफेल टावर में आग…

Loading...
Loading...