कई रिटेल कंपनियों ने स्टॉक निकालने के लिए दाम में भारी कटौती की है। कुछ ही सप्ताह में गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू हो जाएगा। । लीवाइस दो सामान खरीदने पर दो आइटम्स फ्री दे रही है, जबकि फ्लाइंग मशीन 50 पर्सेंट की छूट और पेपे जीन्स ‘बाय थ्री, गेट थ्री’ ऑफर चला रहा है। जीएसटी काउंसिल ने 1,000 रुपये से अधिक के मैन मेड अपैरल पर 12 पर्सेंट का टैक्स लगाने का फैसला किया है, जबकि अभी इस पर 7 पर्सेंट का टैक्स लगता है।पेपे जीन्स के एमडी कवींद्र मिश्रा ने बताया, ‘टैक्स में अंतर से ब्रैंड को बड़ा नुकसान होगा। हम पुराने स्टॉक को निकालने के लिए डिस्काउंट दे रहे हैं।’ उन्होंने बताया, ‘आमतौर पर ऐंड ऑफ सीजन सेल 1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलती थी, लेकिन इस साल हम 10 जून से 20 जुलाई तक इसे जारी रखेंगे।’
अडीडस ने भी सालाना सेल का वक्त एक महीना पहले कर दिया है। उसने इस साल सेल 2 जून से शुरू की है। कंपनी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया, ‘जीएसटी की वजह से सेल सीजन पहले शुरू हो गया है। अब तक हमें इस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।’ उन्होंने बताया कि इसके बावजूद बचे स्टॉक पर 5 पर्सेंट का लॉस उठाना पड़ सकता है।उन्होंने कहा, ‘अब तक हम 30 पर्सेंट स्टॉक ही निकाल पाए हैं। जीएसटी के लागू होने तक हम 40 पर्सेंट से अधिक स्टॉक नहीं निकाल पाएंगे।’ उन्होंने बताया, ‘जीएसटी बहुत पेचीदा सिस्टम है। बचे हुए स्टॉक पर टैक्स और पेपरवर्क के बारे में तस्वीर साफ नहीं है। हमने दो नए एंप्लॉयीज रखे हैं और सॉफ्टवेयर को जीएसटी कंप्लायंट बनाने के लिए 6-7 लाख रुपये खर्च करेंगे।’