करोडो का कालाधन रखने वाले महेश शाह ने किए ये बड़े खुलासे, मचा हंगामा !

सनसनी खेज खुलासे से आयकर विभाग में हडकंप !

5142
Share on Facebook
Tweet on Twitter

महेश शाह ने आयकर विभाग के अधिकारियों के समक्ष ये बात भी कबूली की जल्द ही वे पैसे के असली मालिक के बारे में खुलासा करेंगे। शाह ने अपनी गलती कबूलते हुए कहा की कुछ पैसा कमाने के चलते उन्होंने ये काम किया। शाह ने कहा की असल राशि बताई गयी राशि से भी अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा की पैसो के असली मालिक बहुत ही रसूखदार लोग है और ऐसा करने पर उनके जान को खतरा हो सकता है इसलिए वे बहुत सावधानी से काम ले रहे है।

आपको बता दें की महेश शाह पेशे से प्रोपर्टी डीलर है और बे अपना कारोबार अहमदाबाद से ही चलाते है। उन्होंने मिडिया के पार्टी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की वे मिडिया के रवैये से बेहद नाराज है उन्हें बेवजह अपराधी और फरार घोषित करार दे दिया गया ,जबकि अपनी मज़बूरी के चलते वे कुछ दिन तक अहमदावाद से बाहर थे।

2 of 2

Loading...
Loading...