लगता है रिलायंस सभी कम्पनीयो सभी बंद करा कर ही मानेगी ,रिलायंस का DTH ताले लगा देगा बड़ी बड़ी कम्पनीयो में

23715
Share on Facebook
Tweet on Twitter

रिलायंस जियो के आने से भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में कंपीटिशन काफी बढ़ता जा रहा है. फ्री 4G डेटा देने वाली रिलायंस जियो के हाल ही में उतारे गए ऑफर जियो समर सरप्राइज ने टेलीकॉम इंटस्ट्री की मुश्किलें और बढ़ा दी है. अब टेलीकॉम के अलावा जियो DTH (डायरेक्ट टू होम) सर्विस की दुनिया में कदम रखने वाली है.

कंपनी के DTH बॉक्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस लीक तस्वीर में जियो का सेट अप बॉक्स बाकी सेटअप बॉक्सेज़ की तरह आयताकार आकार में ही दिख रहा है. इस पर जियो ब्रांडिंग ऊपर की ओर साफ नजर आ रही है. इस डिवाइस में पीछे केबल पोर्ट के साथ ही USB पोर्ट और वीडियो,

ऑडियो आइटपुट पोर्ट नजर आ रहा है. इसमें Ethernet पोर्ट भी दिया गया है जिसकी मदद से ये ब्रॉडबैंड मॉडम से जुड़ सकेगा इससे पहले जियो के DTH बॉक्स को लेकर खबर सामने आई थी

कि ये 360 चैनल देगा जिसमें से 50 HD होंगे. डेटा की तरह ही कंपनी की DTH सेवा भी काफी सस्ती होने की उम्मीद है. जल्द ये सेवा शुरु की जा सकती है इसकी शुरुआत मुंबई से होने की उम्मीद है.

Loading...
Loading...