Trending Now
                                    
                                    आज के दौर में काफी लोग एक से अधिक बैंकों के खाते रखते हैं. इसे जरूरत समझें या फिर मजबूरी. एक आम इंसान के लिए यह परेशानी का सबब हो सकता है, लेकिन यदि आप एक कारोबारी हैं और दिनभर में पैसों का लेनदेन लाखों-करोड़ों में है तो यह आपके लिए फायदेमंद हैl
एक तय वेतन पाने वाले के लिए एक से अधिक बैंक खाते रखना नुकसानदेह साबित हो सकता है क्योंकि हर बैंक अपने खातों को बनाए रखने के लिए एक निश्चित राशि तय करते हैं जिसका भुगतान खाताधारक को करना होता है. इसके अतिरिक्त भी बैंकिंग खातों को सक्रिय रखने के लिए चार्जेस का भुगतान खाताधारक को करना होता है. इसका नुकसान भी खाताधारकों को ही उठाना पड़ता हैl अधिकतर बचत खातों में बैंक की ओर से न्यूनतम बैलेंस रखने का प्रावधान होता हैl
क्या होगा अगर अधिक खातें है आपके पास
स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..
                    loading...
                  
                  
                  
                  
                
