बिहार कि राजनीती में अब बड़ा बदलाव क्या भाजपा कि बनेगी सरकार

लगता है योगी लहर का असर अब उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में भी होने लगा है.

5581
Share on Facebook
Tweet on Twitter

साथ ही बिहार सरकार के इस कदम को नीतिश के भाजपा से नजदीकी के भावी संकेतों के तौर पर भी देखा जा रहा हैl बताते चले कि इस सिलसिले में सभी जिलों के डीएम व एसपी को पत्र लिखा गया है. जिसमें उनसे कहा गया है कि वे अवैध बूचड़खानों को तत्काल बंद करा मुख्यालय को रपट भेजें. साथ ही वैध बूचड़खानों पर भी नजर रखेंl

विधान परिषद में शनिवार को भाजपा के सूरजनंदन प्रसाद के सवाल पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से पशुओं का वध करने की इजाजत नहीं हैl इस संबंध में 2012 में ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे. इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी डीएम और एसपी से वैध बूचड़खानों की सूची मांगी गई हैl

आखिर किसने कि शुरुआत लड़ाई कि

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

3 of 4Next

loading...