यूपी में चुनाओं के दौरान अखिलेश के साथ-साथ इस बार डिंपल भी काफी एक्टिव दिखीं. सोशल मीडिया पर फैली खबरों के मुताबिक डिंपल भाभी जब भी मुस्लिम बहुल इलाकों का दौरा करती थी तब वो कई मौकों पर अपने गले से मंगलसूत्र और माथे से बिंदी हटा लेती थी. इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि ऐसा करके वो मुस्लिमों मतदाताओं को आकर्षित करना चाहती थी. अखिलेश ने भी इसका कभी विरोध नहीं किया.
 
                        source
सोशल मीडिया पर चर्चा ये भी है कि इसी तरह जब डिंपल यादव हिन्दू बहुल इलाकों में जाती हैं तो हिन्दू महिलाओं की तरह बिंदी और मंगलसूत्र पहन लेती, ताकि हिन्दू समुदाय के लोग भी उनको वोट डालें. वैसे अगर इन सब खबरों को मानें तो डिंपल यादव ये सब इसलिए करती हैं क्योंकि वो सोचती हैं कि उससे सपा का वोट बैंक बढ़ेगा.
अगले पेज पर देखें वीडियो, जब बिना मंगलसूत्र और बिंदी के लोकसभा पहुँच गयी डिंपल यादव
स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..
                    loading...
                  
                  
                  
                  
                
