डिंपल यादव ने जब से राजनीति में कदम रखा है तब से वो चर्चाओं में रही हैं. कई बार वो अखिलेश यादव के साथ जनसभाओं में दिख जाती हैं. डिंपल यादव को आमतौर पर कम ही बोलते देखा जाता है, वह संसद में भी सवाल न पूछने के लिए जानी जाती हैं. संसद में हुई बहस में उन्होंने सिर्फ दो बार हिस्सा लिया और उनकी उपस्थिति का रिकॉर्ड मात्र 37 प्रतिशत रहा है.

source
अब एक और वजह सामने आ रही जिसके चलते डिंपल यादव फिर सुर्ख़ियों में आ सकती हैं. आपने अगर ध्यान दिया हो तो देखा होगा कि डिंपल यादव अपने पहनावे पर बहुत ध्यान देती हैं और कुछ ख़ास जगहों पर वो अपनी बिंदी और मंगलसूत्र के बिना नज़र आती हैं, तो कहीं मंगलसूत्र और बिंदी के साथ.
अगले पेज पर जानें, क्या वजह है जो सुहागन होकर भी डिंपल यादव मंगलसूत्र और बिंदी नहीं लगाती…
स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..
loading...