PM मोदी को बदनाम करने के नकली नोटों का सहारा लिया इस अल्लाह के बन्दे ने … जानिए कोन है ये

राजधानी में एटीएम से 2000 रुपये के फर्जी नोट निकलने का मामला सामने आया है। ये नोट चूरन वाले है।

36743
Share on Facebook
Tweet on Twitter

एसबीआइ एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी उसी की थी और उस दौरान वह मौके पर मौजूद था। पुलिस यह भी पता करने में जुटी है कि क्या उसने इस तरह के किसी और एटीएम में भी चूरन वाले नोट डाले हैं या नहीं। रोहित परिवार के साथ सी-888, संगम विहार में रहता है और निजी कपनी में नौकरी करता है। उसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है।

छह फरवरी को रोहित ने तिगड़ी टी-प्वाइट स्थित एसबीआइ के एटीएम से आठ हजार रुपये निकाले। दो हजार रुपये के चार नोट निकले। उन पर ‘चिल्ड्रेन बैक ऑफ इडिया’ लिखा था। रोहित ने दोस्त विनोद और एटीएम के गार्ड प्रभु दयाल को नोट दिखाए। नोट देखकर वे लोग भी दंग रह गए।

 

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 2Next

loading...