PM मोदी को बदनाम करने के नकली नोटों का सहारा लिया इस अल्लाह के बन्दे ने … जानिए कोन है ये

राजधानी में एटीएम से 2000 रुपये के फर्जी नोट निकलने का मामला सामने आया है। ये नोट चूरन वाले है।

36743
Share on Facebook
Tweet on Twitter

राजधानी में एटीएम से 2000 रुपये के फर्जी नोट निकलने का मामला सामने आया है। ये नोट चूरन वाले है। संगम विहार स्थित एसबीआइ के एटीएम से रोहित ने आठ हजार रुपये निकाले थे। मशीन से दो-दो हजार के चार नोट निकले जिन पर ‘चिल्ड्रेन बैक ऑफ इंडिया’ लिखा था। रोहित ने थाना संगम विहार पुलिस को इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत की तस्दीक करने के लिए एटीएम से दो हजार रुपये निकाले तो चूरन वाले नोट ही निकले। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने एटीएम में पैसे डालने का काम करने वाली कंपनी ‘ब्रिंक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के कर्मचारी मोहम्मद ईशा की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है।

आगे जानिए पुलिस ने जब ATM से पैसे निकले तो क्या हुआ 

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 2

loading...