साल भर पहले रिहा हुए संजय दत्त को दोबारा जेल भेजने की फ़िराक में है बॉम्बे हाई कोर्ट !

450
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को 2013 में आर्म्स एक्ट के तेहत गैर-कानूनी तरीके से हथियार रखने के जुर्म में 5 साल की सजा हुई थी l चूंकि, संजय दत्त ने डेढ़ साल पहले ही जेल बिता दिए थे, इसीलिए उन्हें केवल साढ़े तीन साल ही जेल में बिताने पड़े l अपने जेल के दिनों में संजय दत्त को कई बार परोल पर बाहर आने का मौका मिला था l जो की कुल मिलकर 100 दिन से ज्यादा माना जाता है l दत्त को दिए गए बार-बार परोल पर अब सवाल उठने शुरू हो गए है l यही नही, उन्हें अपने अच्छे व्यवहार के लिए भी आठ महीने पहले ही जेल से रिहा कर दिया गया था l

source

महाराष्ट्र सरकार ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा है की अगर कोर्ट को लगता है की संजय दत्त को परोल दिए जाने में नियमों की अवहेलना की गयी है तो वह उन्हें दोबारा जेल भेज सकती है l पिछले महीने ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब माँगा था की 57 साल के संजय दत्त को उनकी पांच साल की सजा कम्पलीट करने से पहले ही क्यों रिहा कर दिया गया था l जज ने भी उनके अच्छे बर्ताव के कारण को विस्तार से बताने के लिए कहा है l

source

पिछले महीने ही बॉम्बे हाई कोर्ट के जज ने अथॉरिटीज से सवाल किये थे की उन्हें कैसे पता चला की संजय दत्त का जेल में बर्ताव अच्छा था l उन्हें इस बात को चेक करने का टाइम कब मिला जबकि आधे समय तक वो परोल पर बाहर थे l कोर्ट ने यह भी पुछा की क्या उन्हें ये सुविधाएं उनके वीआइपी स्टेटस की वजह से मिली थी ? सरकार के वकील ने जवाब में कहा है की यह सवाल एक पीआईएल के तहत सामने आया है और अगर क़ानून की अवहेलना इसमें हुई है तो संजय दत्त को एक बार फिर से जेल जाना पड़ेगा l

source

संजय दत्त को पहली बार अक्टूबर 2013 में परोल मिला था l उसे भी 14 दिन और बढ़ा दिया गया था l दिसम्बर 2013 में फिर उन्हें 30 दिन का परोल दिया गया था, जिसे दो बार बढ़ाया गया था l संजय की बहन इसमें गारेंटर भी थी l जब से उन्हें जेल हुई थी तबसे उन्होंने बाहर 146 दिन परोल पर बिठाये थे l संजय दत्त ने बाहर आने के बाद एक फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है, जो की सितम्बर में रिलीज़ होगी l संजय दत्त पर एक बायोपिक भी बन रही है जो की उनकी निजी ज़िन्दगी के अनछुए पहलुओं को दुनिया के सामने रखेगी l

source
Loading...
Loading...