बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को 2013 में आर्म्स एक्ट के तेहत गैर-कानूनी तरीके से हथियार रखने के जुर्म में 5 साल की सजा हुई थी l चूंकि, संजय दत्त ने डेढ़ साल पहले ही जेल बिता दिए थे, इसीलिए उन्हें केवल साढ़े तीन साल ही जेल में बिताने पड़े l अपने जेल के दिनों में संजय दत्त को कई बार परोल पर बाहर आने का मौका मिला था l जो की कुल मिलकर 100 दिन से ज्यादा माना जाता है l दत्त को दिए गए बार-बार परोल पर अब सवाल उठने शुरू हो गए है l यही नही, उन्हें अपने अच्छे व्यवहार के लिए भी आठ महीने पहले ही जेल से रिहा कर दिया गया था l
महाराष्ट्र सरकार ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा है की अगर कोर्ट को लगता है की संजय दत्त को परोल दिए जाने में नियमों की अवहेलना की गयी है तो वह उन्हें दोबारा जेल भेज सकती है l पिछले महीने ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब माँगा था की 57 साल के संजय दत्त को उनकी पांच साल की सजा कम्पलीट करने से पहले ही क्यों रिहा कर दिया गया था l जज ने भी उनके अच्छे बर्ताव के कारण को विस्तार से बताने के लिए कहा है l
पिछले महीने ही बॉम्बे हाई कोर्ट के जज ने अथॉरिटीज से सवाल किये थे की उन्हें कैसे पता चला की संजय दत्त का जेल में बर्ताव अच्छा था l उन्हें इस बात को चेक करने का टाइम कब मिला जबकि आधे समय तक वो परोल पर बाहर थे l कोर्ट ने यह भी पुछा की क्या उन्हें ये सुविधाएं उनके वीआइपी स्टेटस की वजह से मिली थी ? सरकार के वकील ने जवाब में कहा है की यह सवाल एक पीआईएल के तहत सामने आया है और अगर क़ानून की अवहेलना इसमें हुई है तो संजय दत्त को एक बार फिर से जेल जाना पड़ेगा l
संजय दत्त को पहली बार अक्टूबर 2013 में परोल मिला था l उसे भी 14 दिन और बढ़ा दिया गया था l दिसम्बर 2013 में फिर उन्हें 30 दिन का परोल दिया गया था, जिसे दो बार बढ़ाया गया था l संजय की बहन इसमें गारेंटर भी थी l जब से उन्हें जेल हुई थी तबसे उन्होंने बाहर 146 दिन परोल पर बिठाये थे l संजय दत्त ने बाहर आने के बाद एक फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है, जो की सितम्बर में रिलीज़ होगी l संजय दत्त पर एक बायोपिक भी बन रही है जो की उनकी निजी ज़िन्दगी के अनछुए पहलुओं को दुनिया के सामने रखेगी l