मौलाना ने मदद का झासा देकर महिला को बनाया अपना शिकार
आज सोशल मिडिया से हमारे हाथ एक ऐसा वीडियो लगा हैं जिसको देखकर किसी की भी आँखे फटी की फटी रह जाए| आज सम्पूर्ण विश्व आधुनिकता के रंग में रंग चुका हैं, आये दिन ऐसे अजीबो-गरीब आविष्कार होते ही रहते हैं जिसके बारे में जानकर ना केवल सभी दंग रह जाते हैं परन्तु इस बात में भी कोई संदेह बही है कि आज भी दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो अन्धविश्वासो के चक्कर में पड़ जाते हैं और किसी अप्रिय घटना का शिकार हो जाते हैंl आइये इसी की एक झलक हम आपको दिखाते हैं जिसमे एक महिला के साथ ऐसा कुछ हो रहा हैं जिसको देखकर यक़ीनन आप सभी हैरान रह जायेंगेl
बता दें कि सोशल मिडिया पर इस वीडियो को ये बोलकर शेयर किया जा रहा है कि यह महिला मौलाना के पास झाड-फूंक के इरादे से गई थी लेकिन शायद उसे भी खुद इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि मौलाना इस तरह इसका झाड़ा उतारने लगेगाl
हालाकि हम इस वीडियो की सत्यता का दावा नही करतेl ये वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है जो हवा से भी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा हैl आप वीडियो में साफ़ देख सकते है कि झाड़ फुक के बहाने मौलाना ने कैसे करी महिला के साथ घोर अश्लील हरकते जो कैमरे में हो गई कैदl
हवस के भूखे इस मौलाना ने महिला के साथ दिखाई हैवानियत
सोशल मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार यह महिला किसी झाड-फूंक के इरादे से इस मौलाना के पास गयी थी जिसके बाद इस मौलाना ने इसको अपना शिकार बनाते हुए पार कर दी हैवानियत की साड़ी हदेl
इस वीडियो को देखने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुचाना या किसी का अपमान करना नहीं हैं लेकिन ऐसी खबरे हम अक्सर सोशल मिडिया पर या किसी न्यूज़ चैनले में देखते ही रहते हैं कि किसी पांखडी ने झाड फूंक के बहाने किया ये कामl
यह भी एक सत्य हैं कि आज अंधविश्वास फैलाकर कुछ लोगो ने अपनी दूकान खोल ली हैं जिसमे वह भोले-भाले लोगो को मुर्ख बनाकर पैसे ही नहीं ऐठते बल्कि ऐसा भी हम सभी के सुनने में आया हैं कि कुछ वहशी महिलाओं के साथ भी कुछ गलत करने से नही कतराते हैंl