शाहरुख खान का गौरी पर दिल आ गया l नब्बे के दशक की किसी लव स्टोरी की तरह गौरी का पूरा परिवार शाहरुख से उसकी शादी के खिलाफ था, लेकिन शाहरुख यानि किंग खान ने किसी की परवाह नहीं की और गौरी से उनके परिवार की मर्ज़ी के बिना ही शादी कर ली l शाहरुख खान ने गौरी के प्रेम में हिन्दू धर्म अपनाया? नहीं ना?