Trending Now
आमिर खान-किरण राव

आमिर की खान की दूसरी पत्नी है किरण राव। आमिर की सिनेमा के प्रति दीवानगी के चलते वे किरण राव के इतने करीब आए। दोनों की यह करीबी पहले दोस्ती में बदली और फिर प्यार हो गया। आमिर खान ने ज़ल्द ही किरण राव से शादी कर उन्हें अपनी बीवी बना लिया। हालांकि, उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। यह भी आमिर का प्रेम विवाह ही था। रीना, आमिर के पड़ोस में ही रहा करती थीं। दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन अलग-अलग धर्म के होने के कारण रीना के परिवार वाले राजी नहीं हुए। जब लाख कोशिशों के बावजूद दोनों को शादी के लिए हरी झंडी नहीं मिल सकी तो उन्होंने घर से भागने का फैसला कर लिया। 18 अप्रैल 1986 को उन्होंने घर से भागकर शादी रचा ली। 16 साल तक दोनों एक साथ जीवन बिताते रहे और फिर अलग-अलग होने का फैसला कर लिया। 2002 में आमिर ने रीना को तलाक दिया और दिसंबर 2005 में किरण राव से शादी कर ली। गौरतलब है कि रीना और आमिर के दो बच्चे (जुनैद और इरा) हैं, जो अब रीना के साथ ही रहते हैं।
अगली स्लाइड पर पढ़े कुछ और ऐसी कहानी…
स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..
loading...