योगीराज ने बीच सड़क पर ली पुलिस वाले की जोरदार CLASS , किया ससपेंड

एक सशक्त शासक की भूमिका में योगी जी का यह रूप हर किसी को यह वीडियो देखेनी चाहिये

22142
Share on Facebook
Tweet on Twitter

यूपी में सता का परिवर्तन हो चुका है जिसके परिणाम विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के साथ ही दिखाई देने शुरू हो गए थे. उत्तर प्रदेश दशकों तक कुशासन के चलते गुंडागर्दी चोरी सीना जोरी का दर्द झेलता रहा है. लेकिन जैसे ही वहां पर बीजेपी का सूर्योदय हुआ है तो लोगों को अच्छे दिनों की उम्मीद जगी है. योगी जी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते ही अधिकारियों व कर्मचारियों के कान खड़े हो गए हैं । हर हरामी चापलूस अफसर अपने आकाओं सपा के शासनकाल को याद कर अपने दर्द को सीने में दबा कर जीने का तरीका सीख रहे हैं ।

अभी हमें योगी जी के तल्ख़ तेवर का विडियो मिला जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है, इस विडियो क्लिप में देखा जा रहा है कि योगी जी एक पुलिस कर्मचारी को खुले आम कह रहे हैं की अगर पार्टी बनना है ( यानी राजनीति करनी है ) तो पहले वर्दी उतारिये और खुले मैदान में आओ हम निपटने के लिए तैयार हैं ।

आगे देखें विडियो

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 2

loading...