योगी जब से CM बने है नए नए कारनामे कर रहे है , आज विदाई के समय दिया भाषण ऐतिहासिक भाषण था योगी का

22436
Share on Facebook
Tweet on Twitter

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को संसद में आखिरी दिन था। अपने चुटीले अंदाज में उन्होंने कांग्रेस और सपा को निशाने पर साधा।प्रदेश के बाद पूरे देश को संदेश देने का इससे अच्छा अवसर कोई दूसरा नहीं हो सकता था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे पहचानते हुए बतौर सांसद लोकसभा में अपना विदाई भाषण कुछ इसी अंदाज में दिया।

स्पष्ट भाषा, ठोस आंकड़े और चुटीले लहजे में उन्होंने यह भी बता दिया कि अब तक प्रदेश वहां की सरकारों के कारण पिछड़ा रहा है और दंगे इसलिए हुए क्योंकि इसे रोकने की मंशा नहीं रही। परोक्ष रूप से उन्होंने उन आलोचकों को जवाब दिया जो योगी की कट्टर हिंदूवादी छवि को लेकर डर जता रहे हैं तो कांग्रेसी नेताओं की दुखती रग पर हाथ रखते हुए उन्होंने यह याद दिला दिया कि जनता ने राहुल और अखिलेश की जोड़ी को नकार दिया।

आगे जानिए क्या हुआ उनके भाषण के बाद सदन में क्या प्रतिक्रिया थी विपक्ष की

1 of 2

loading...