अगर आप भी बनना चाहते है धनवान तो ऐसे करे ये काम….. की हो जाये कुबेर की तरह धनवान,,,

1350
Share on Facebook
Tweet on Twitter

गणपति बप्पा की पूजा-आराधना करना सदा ही मंगलदायी होता है लेकिन विशेष दिन बुधवार माना गया है। ये दिन बुध ग्रह की उपासना के लिए भी बहुत शुभ है। बुध ग्रह की अशुभता को शुभता में परिवर्तित करने के लिए बुधवार को गणेश पूजा करनी चाहिए। बुध ग्रह और गणेश जी दोनों बुद्धि के कारक है। कुशाग्र बुद्धि के चाहवान गणेश जी को मोदक का भोग लगाएंगे तो बुद्धि बढ़ेगी और साथ ही सुख-सफलता बनी रहती है। शुद्ध देसी घी से बप्पा का पूजन करने पर बुद्धि कुशाग्र होती है, आपकी बुद्धि और तेज़ होती है|

किसी भी शुभ कार्य का आरंभ करने से पहले श्री गणेश का पूजन एवं स्मरण किया जाता है। शिव पुत्र की कृपा से ही घर-परिवार में शुभ कार्य होते हैं। आप चाह कर भी घर में कोई शुभ काम नहीं कर पा रहे तो गणपति अथर्वशीर्ष में बताए गए उपाय करें। अथर्वशीर्ष स्त्रोत का पाठ करने से सभी अमंगल दूर होते हैं, सौभाग्य, संपत्ति और संपन्नता के मार्ग खुल जाते हैं, गणेश जी सारे दुःख दूर कर देते हैं|

केतु गृह से पीड़ित जातक करे इस तरह गणेश जी की पूजा जानिए…

1 of 2

loading...