Trending Now
                                    
                                    यह मेरा नहीं अल्लाह का वायदा है “सहीह मुस्लिम -किताब 18 हदीस 4254 . 6 -मुहम्मद को अल्लाह का डर नहीं था “आयशा ने कहा कि ,एक बार जैसे ही रसूल घर में दाखिल हुए तो, एक यहूदिन ने चिल्लाकर रसूल से कहा कि, क्या तझे पता नहीं है कि, कयामत के दिन अल्लाह तेरे गुनाहों के बारे में सवाल करेगा। रसूल ने कहा कि मुझे इसका कोई डर नहीं है .
मैं खुद अपने आप से सवाल क्यों करूंगा “मुस्लिम -किताब 4 हदीस 1212 । “अम्र बिन आस ने कहा कि, रसूल ने कहा कि ,अल्लाह तो मेरा दोस्त है .और वह मुझसे या मेरे बाप दादाओं या मेरे साथियों से उनके गुनाहों के बारे में कोई सवाल नहीं करेगा और मई सब गुनाह माफ़ कर दूंगा “मुस्लिम – किताब 1 हदीस 417 .इब्ने माजा -किताब 1 हदीस 93 7 -मुहम्मद से नीची आवाज में बोलो “हे ईमान वालो, अपनी आवाजें रसूल की आवाजों से ऊंची नहीं करो और
जानिए अल्लाह का पूरा सच
स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..
                    loading...
                  
                  
                  
                  
                
