समाजवादी पार्टी ने ही करवाए थे मुजफ्फरनगर दंगे! विडियो में देखिए

समाजवादी का सच एक बार फिर से खुलकर सामने आ गया है !

59749
Share on Facebook
Tweet on Twitter

समाजवादी का सच एक बार फिर से खुलकर सामने आ गया है और वह ये है जो दंगे मुजफ्फरनगर में हुए थे वे और किसी ने नही बल्कि सपा ने ही करवाए थे .और ये हमारा कहना नही है बल्कि खुद अखिलेश के पूर्व मंत्री ने ये खुलासा सबके सामने किया है . सपा के पूर्व मंत्री ओमपाल सिंह नेहरा ने इस विडियो में समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर में जो दंगा हुआ था वो भी सपा ने ही करवाया था.

इसका मकसद था पश्चिमी यूपी में मुस्लिमो और जाट गठबंधन को तोडना और फिर मुस्लिमो का चैम्पियन बनना. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओमपाल सिंह नेहरा ने कहा है कि 6 महीने पहले मुलायम सिंह यादव अखिलेश सिंह को पद से हटाना चाहते थे. इसके बाद उन्होंने ये भी कह दिया था कि CM अखिलेश सिंह और गायत्री प्रसाद प्रजापति में जरुर कोई न कोई डील हुई है .

इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने बताया है कि उनका 40 सालों से मुलायम सिंह के साथ राजनैतिक संबंध रहा है लेकिन अब वे इनके कामो से बेहद दुखी हो चुके थे इसलिए उन्होंने ये पार्टी छोड़ दी . और अगर अब भी ये खबर झूठ लग रही हो तो इस वीडियो को ही देख लीजिये

देखिए विडियो:-

Loading...
Loading...