Trending Now
समाजवादी का सच एक बार फिर से खुलकर सामने आ गया है और वह ये है जो दंगे मुजफ्फरनगर में हुए थे वे और किसी ने नही बल्कि सपा ने ही करवाए थे .और ये हमारा कहना नही है बल्कि खुद अखिलेश के पूर्व मंत्री ने ये खुलासा सबके सामने किया है . सपा के पूर्व मंत्री ओमपाल सिंह नेहरा ने इस विडियो में समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर में जो दंगा हुआ था वो भी सपा ने ही करवाया था.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने बताया है कि उनका 40 सालों से मुलायम सिंह के साथ राजनैतिक संबंध रहा है लेकिन अब वे इनके कामो से बेहद दुखी हो चुके थे इसलिए उन्होंने ये पार्टी छोड़ दी . और अगर अब भी ये खबर झूठ लग रही हो तो इस वीडियो को ही देख लीजिये
देखिए विडियो:-
Loading...
Loading...