हुआ बड़ा अजीब हादसा पति को पहले सांप ने काटा फिर अचानक जाने क्या हुआ के पति ने अपनी बीवी को काट लिया और फिर जो हुआ …

बिहार में एक आदमी को विषैले सांप ने काट लिया. घटना समस्तीपुर की है जहां सांप के काटे जाने के बाद, एक आदमी ने अपने पत्नी की कलाई पर दांत काट लिया.

3640
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बेहोशी की हालत में ही दोनों अस्पताल गए, जहां शंकर की मौत तुरंत हो गई. डॉक्टर अमीरी को बचाने में कामयाब रहे. डॉ. जयकांत ने कहा कि महिला की जान इसलिए बचाई जा सकी क्योंकि सही समय पर उसका इलाज शुरू हो गया था. अब वो बिल्कुल ठीक है.अमीरी देवी के अनुसार उसके पति ने उसकी कलाई में दांत गड़ा दिया. वह साथ में मरना चाहते थे और मरने के बाद भी साथ रहना चाहते थे.

लेकिन वो पूरी नहीं हो पाई.महिला ने लोगों से कहा कि उसने मुझसे कहा कि वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं और जिसके बाद उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और अपने दांत गड़ा दिए. मैने उन्हें यह करने की इजाजत दे दी थी. आगे विडियो में देखिये कुछ और सांप से जुडी जानकारिया

2 of 2

Loading...
Loading...