क्रिकेट प्रेमियों को झटका सेमिफिनल खेलना हुआ मुश्किल इस बड़े खिलाडी का बीवी ने लगाये गम्भीर आरोप

लगता है आज कल दूसरी शादी का कुछ रिवाज सा होगया है पहले अजहरूद्दीन और अब ये बड़ा स्टार खिलाडी फसा दूसरी शादी के चक्कर

4957
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अराफात को बुधवार को ढाका न्यायालय के न्यायाधीश कमरूल हसन मोला ने जमानत देने से मना कर दिया. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज को नसरीन द्वारा दहेज मांगने और परेशान करने की शिकायत किए जाने के बाद 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.जैसा ही मामला आगे बढ़ा तो पता चला की अराफत पहले से शादीशुदा है. वकील ने बताया कि अराफात, नसरीन को अपनी दूसरी पत्नी के तौर पर रखना चाहते थे इसलिए उनके लिए उन्होंने एक फ्लैट भी खरीदा था. लेकिन वह उसमें नहीं रह रही थीं.

अराफात के वकील ने कहा, “वह चाहती थीं कि अराफत अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दें जो संभव नहीं था.” उनका कहना है कि नसरीन जानती थी कि अराफत पहले से शादीशुदा हैं.वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, वकील ने कहा है, “अगर वह अपनी पहली पत्नी को तलाक देते हैं तो वह उन पर केस कर देंगी. इसलिए अराफत दोनों के साथ रहना चाहते हैं.”वहीं नसरीन ने कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि अराफात शादीशुदा हैं. उन्होंने कहा, “जब हम बाहर गए तो उनके पासपोर्ट पर अनमैरिड लिखा हुआ था. उन्होंने मुझे धोखा दिया है.” उन्होंने अराफात की मां नरगिस पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

2 of 2

Loading...
Loading...