एक मामूली अंगूठी ने बना दिया इस महिला को करोडो पति,,, जानिए इस अंगूठी का राज़!!!

इस 200 रुपये की रिंग की असली कीमत 5 करोड़, महिला हो गयी हैरान!!!

198
Share on Facebook
Tweet on Twitter

रिपोर्टों के मुताबिक उस महिला ने बाद में पाया कि अंगूठी में 26.27 कैरेट हीरा जरा है और इसकी कीमत 2,50,000 पाउंड (लगभग 2 करोड़) से 350,000 पाउंड (लगभग 2.9 करोड़ रुपये) के बीच है.इसी बुधवार को हीरे  की नीलामी के दौरान जब उसकी बोली लगी तो कीमत 656,750 पाउंड (लगभग 5.4 करोड़) के करीब पहुंच गई.महिला के तो जैसे होश ही उड़ गए जब पता चल की ये अंगूठी अनमोल है|

वहीं हीरा उद्योग विशेषज्ञ टोबीस कॉर्मिंड जो कि 77डायमंड डॉट कॉम नामक एक वेबसाइट चलाते हैं, कहते हैं कि यह हीरा सन् 1800 के आसपास का है. यह वह समय था जब हीरे बहुत कम उपलब्ध थे और आधुनिक हीरे के खानों की खोज नहीं हुई थी. उन्होंने आगे कहा, ‘हीरे के कई डीलरों ने पहले ही इसका निरीक्षण किया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस हीरे से कितना बड़ा आधुनिक डायमंड का डिजाइन बनाया जा सकता है.

2 of 2

Loading...
Loading...