बेटी ने बुर्का नहीं पहना। वह घर से पर्दानशीन की बजाय ऐसे ही निकल आई तो गुस्साएं पिता ने सरेराह उसकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पर पत्नी को भी पीटा।यह घटनाक्रम रेलवे स्टेशन रोड पर कृषि उपज मंडी के गेट नं. 2 के सामने हुआ। करीब 15 मिनिट मारपीट व विवाद की स्थिति बनी। तमाशबीनों के भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मारपीट कर रहे युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिसकर्मी मां-बेटी व युवक को लेकर थाने पहुंचे। जहां कुछ देर बाद पारिवारिक मामला होने से खत्म हो गया। पुलिस के अनुसार मारपीट करने वाला रतलाम का फिरोज है। वह परिवार के साथ कृषि उपज मंडी के पीछे पशु हाट मैदान क्षेत्र में रहता है फिरोज सरेराह मां-बेटी को पीटता रहा|
आगे पढ़िए की लोगों ने क्या किया जब ये पिता बेटी और पत्नी को सरेआम क्यों पीट रहा था ???
Loading...
Loading...