कतर की उड़ानों पर पाबंदी लगने से भारतीयों पर भी पड़ेगा इसका असर!!! पढ़े कैसे???

क़तर की विमानों पर लगी पाबन्दी, क्या इसका असर होगा भारतीय एयरलाइन्स पर !!!

122
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कतर से कई खाड़ी देशों द्वारा संबंध खत्‍म किए जाने से भारतीयों के लिए भी संकट पैदा हो गया है। वैसे तो फिलहाल कतर और भारत के बीच उड़ानें जारी रहेंगी, मगर अब पहले के मुकाबले ज्‍यादा समय लगेगा। दरअसल, सऊदी अरब और बहरीन जैसे देश कतर की उड़ानों पर पाबंदी लगा रहे हैं। गौरतलब है कि कतर पर आतंकवाद समर्थन का आरोप लगाते हुए सऊदी अरब, बहरीन, मिस्‍त्र, यमन और संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देशों ने उससे कूटनीतिक संबंध खत्‍म कर लिए हैं।

एक भारतीय एयलाइन कंपनी के ऑपरेशंस हेड ने बताया, ‘यूएई ने भारतीय एयरलाइंस कंपनियों से कह दिया है कि भारत-दोहा (कतर की राजधानी) रूट वाले विमानों को उनके एयर स्पेस से गुजरने के लिए इजाजत लेनी होगी। अगर यूएई इसकी अनुमति देता है, तभी विमान उस रूट से जा सकते हैं। अन्‍यथा उत्तर एवं दक्षिण भारत से उड़ान भरने वाले विमानों को लंबी दूरी वाला रूट अपनाना होगा। इन्हें अरब सागर के ऊपर से ईरान में प्रवेश करने के बाद सीधे अरब की खाड़ी के रास्ते दोहा जाना होगा। यूएई ने फिर से अनुमति नहीं दी तो वापसी भी इसी रूट से करनी होगी।

आगे पढ़िए अब ऐसा क्या करना पड़ेगा विमानों को क़तर अन्य देशों में उड़ान भरने के लिए…

 

1 of 2

Loading...
Loading...