कांग्रेस छोड़ BJP में आए इस नेता के बयान से मचा हडकंप, सुनते ही सब रह गए हैरान

वह भी राज्य का विकास कर सकते थे, लेकिन नहीं कर पाए।

12980
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शाम‌िल हुए इस नेता ने सोमवार को एक बयान देकर तहलका मचा द‌िया। उन्होंने एक ऐसी बात कह दी ज‌िससे बीजेपी एक तरफ जहां कुछ असज हो गई तो दूसरी और सब नेता हैरानी में पड़ गए।

​वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. रावत ने राज्य बनने के बाद की स्थिति को सामने रखते हुए नौकरशाही की भूमिका को खास अंदाज में  रेखांकित किया। वह कहने से नहीं चूके कि सर-सर करके नौकरशाही ने सरकारों को सरकाया है। त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ये पहला मौका है, जब डा. हरक सिंह रावत अपने बयान के कारण सुर्खियों में आ गए।

नीचे देखें राहुल गाँधी का शानदार विडियो 

Loading...
Loading...