कार सड़क पर दौड़ती रही और वे दरिंदे उस युवती का जिस्म नोंचते रहे. इसके बाद वे एक सुनसान जगह पहुंचे. वो जगह थी, रोहतक आईएमटी के पीछे पाश्रवर्नाथ कॉलोनी. जहां उन जालिमों ने उस युवती को कैद कर लिया. तीन दिन तक उन लड़कों ने युवती के साथ जो उसे सुनकर इंसानियत भी शर्मसार हो जाए. वे दरिंदे 9 मई से 11 मई तक उस लड़की पर जुल्म ढाते रहे. उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया.
लड़की दरिंदों से हार गई और 11 मई को उसकी लाश पुलिस को बरामद हुई. पुलिस के लिए लड़की की पहचान करना मुश्किल हो रहा था. क्योंकि उन हैवानों ने लड़की के चेहरे को ईंट पत्थरों से बुरी तरह कुचल डाला था. इतनी बुरी तरह की उसके सिर की सारी हड्डियां चकनाचूर हो चुकी थी. उसके जिस्म पर तेज धार हथियार के निशान थे. जिस्म गहरी चोटों से भरा हुआ था. उसके प्राइवेट पार्ट्स को क्षत-विक्षत कर दिया गया था.ऐसे हैवानियत देखकर शैतान भी शर्मा जाए.