हरियाणा के रोहतक जिले में एक लड़की के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. ना सिर्फ लड़की का बेरहमी से कत्ल किया गया बल्कि गैंगरेप के बाद निर्भया की तरह उसके शरीर को भी क्षत विक्षत कर दिया गया. दरिंदों ने उसकी पहचान मिटाने के लिए उसके सिर की सारी हड्डियां तक तोड़ डाली. जब मामला खुला तो हर कोई हैरान रह गया.निर्भया की याद दिलाने वाली यह वारदात 9 मई की है. 20 वर्षीय युवती काम से वापस घर लौट रही थी.
एक सड़क किनारे खड़ी होकर रिक्शा का इंतजार कर रही थी. तभी एक कार उसके पास आकर रुकी. कार से कुछ युवक उतरे और उन्होंने जबरन लड़की को कार में डाला और वहां से फरार हो गए. लड़की को अगवा कर लिया गया था. चलती कार में उन लड़कों ने युवती के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. लड़की मदद के लिए चिल्लाती रही. उन दरिंदों से रहम की भीख मांगती रही. लेकिन उन हवस के शैतानों को उस पर कोई तरस नहीं आया.