Trending Now
डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेन्स (DRI) की टीम ने मेरठ के थाना सिविल लाइंस इलाके में महिला थाने के सामने स्थित सेना के पूर्व कर्नल देवेंद्र कुमार इस छापेमारी में रिटायर्ड कर्नल के घर से करीब एक करोड़ रूपये नगद और वन्य जीवों की खाल, खोपड़ी, सींग के अलावा वन विभाग से जुड़ी शूटिंग की 40 राइफल्स और पिस्टल सहित करीब 50 हजार कारतूस बरामद हुए हैं. इसके साथ ही दुर्लभ और प्रतिबंधित वन्य जीवों का करीब 117 किलो मांस बरामद किया है, इस छापे की किसी को कोई सुचना नहीं थी (DRI) टीम ने अचानक ही लिया ये फैसला|
दिल्ली से आई इस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शनिवार सुबह 11:30 बजे शुरु की, जोकि सोमवार सुबह 3:30 बजे तक चली. इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरान दिल्ली से आई (DRI) टीम के साथ वन विभाग के आला अधिकारियों और पुलिस टीम को भी बुला बुलाया गया. 16 घंटे चली |
कर्नल का बेटा प्रशांत बिश्नोई क्यों हुआ फरार जानने के लिए पढ़िए,,,
loading...