भारत के खिलाफ तालिबान का इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान: अमेरिका

जोंस ने पिछले हफ्ते कांग्रेस हियरिंग के दौरान कांग्रेसमैन टेड पो के सवाल के जवाब में कहा कि ये एक प्रॉक्सी वार (छद्म युद्ध) है।

107
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पाकिस्तान भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ हक्कानी नेटवर्क और तालिबान का इस्तेमाल कर रहा है। यूएस लॉ मेकर्स का कहना है अफगानिस्तान और भारत एक-दूसरे के मजबूत सहयोगी हैं और ये पाकिस्तान को मंजूर नहीं है, क्योंकि भारत दुश्मन है।

इंटरनेशनल सिक्युरिटी एंड डिफेंस पॉलिसी सेंटर, रैंड कॉरपोरेशन के डायरेक्टर सेथ जोंस ने कहा, “पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और अफगानिस्तान में अपनी विदेश नीति के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर हक्कानी नेटवर्क और तालिबान जैसे गुटों को सपोर्ट करना शुरू कर दिया है।”हर चीज को भारत से लड़ाई के नजरिए से देखना है PAK पॉलिसी…

1 of 3

loading...