ऐसा क्या किया इस दुल्हन ने, जानकर आप भी रह जायेंगे दंग,,,

आखिर क्या कदम उठाया इस दुल्हन ने???

4833
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कहते हैं, इश्क जब हद से आगे बढ़ जाए तो किसी न किसी के लिए वो नासूर बन जाता है. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के दरभंगा में सामने आया है. 29 अप्रैल यानी शनिवार को पूनम (बदला हुआ नाम) नामक युवती की शादी होने वाली थी. मगर कहा जा रहा है की पूनम किसी और से प्रेम करती थी और उसी से शादी भी करना चाहती थी|


दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र की रहने वाली पूनम के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी. मगर पूनम का गांव के ही रहने वाले श्याम नामक युवक से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच श्याम गांव से बाहर जाकर काम करने लगा. शुक्रवार को ही श्याम घर वापस लौटा था, पूनम को जैसे ही पता चला उसने आव देखा न ताव और एक बड़ा कदम उठा लिया|

आखिर ऐसा क्या कदम उठाया पूनम ने जानिए,,,

1 of 2

loading...