लादेन की मौत पर अमेरिकी नेवी सील ने किये चौकाने वाले खुलासे !

अमेरिकी नेवी सील के पूर्व कमांडो ने आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को लेकर कई चौकानें वाले खुलासे किये है !

2825
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन या यूँ कहे दुश्मन नंबर 1 . अमेरिका अपने दुश्मनों को छोड़ता नहीं हैं जिन्दा इसका सबूत पूरा इतिहास उठा के देखा जा सकता है ! 6 साल पहले 2 मई 2011 को 9/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी नेवी SEAL कमांडोज ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया था। लादेन की मौत और उस रात हुए ऑपरेशन को लेकर आज भी लोगों के बीच कौतुहल के विषय है।

लादेन को मार गिराने का दावा करने वाले अमेरिकी नेवी सील के एक पूर्व शूटर ने इस बात का खुलासा किया है। ये कमांडो खुद इस ऑपरेशन में शामिल था और इसने लादेन के सिर में तीन गोलियां मारी थी। गोलियों के वार से ओसामा की खोपड़ी इस कदर क्षतविक्षत हो गया था कि उसके टुकड़े वापस एक साथ रखने पड़े थे ताकि ओसामा की पहचान की पुष्टि की जा सके।

आगे जाने लादेन को आखिर कैसे मारा था

1 of 4

loading...