बेटी के जन्म पर योगी सरकार देगी 50 हजार का बॉन्ड, मां को भी 5100 रुपए म‍िलेंगे

भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बेटियों की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे पैसा उनके पैरेंट्स को मिलता जाएगा

2190
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बेटियों की बचपन में अच्छी देखभाल हो, इसलिए उन्हें जन्म के समय 50 हजार रुपए का बॉन्ड दिया जाएगा। इस योजना के जरिए सरकार राज्य में कम हो रहे सेक्स रेशो को भी सुधारेगी।सरकार भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बीपीएल परिवारों के साथ ही दो लाख रुपए तक की सालाना आय वाले परिवारों को भी शामिल करने जा रही है। बॉन्ड के साथ बैंक की एफडी के ऑप्शन पर भी विचार किया जा रहा है।


भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बेटियों की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे पैसा उनके पैरेंट्स को मिलता जाएगा। 6th क्लास में आने पर बेटियों को 3 हजार रुपए, 8th क्लास में आने पर 5 हजार रुपए, 10th में पहुंचने पर 7 हजार और 12th में आने पर 8 हजार रुपए मिलेंगे। इस तरह 21 साल की उम्र तक 2 लाख रुपए पैरेंट्स को दिए जाएंगे।

 

2 of 2

loading...