Trending Now
बॉलीवुड के इतिहास में मीना कुमारी एक ऐसा नाम है ! जिसके अभिनय को कोई भुला नहीं सकता ! उसकी पूरी जिंदगी संघर्ष में गुजरी थी ! लेकिन एक दुःख ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा ! मीना कुमारी का फ़िल्मी नाम मीना था ! पर उसका असली नाम था “महजबीन बानो” ! मीना कुमारी ने “कमाल अमरोही” से निकाह किया था ! एक दिन कमाल अमरोही ने गुस्से में मीना कुमारी को ट्रिपल तलाक दे दिया ! पर बाद में पछतावा हुआ ! तो दोबारा से मीना कुमारी से निकाह करना चाहा ! पर इस्लामिक मौलवियों ने कहा कि अगर आप दोबारा विवाह करना चाहते हो ! तो पहले मीना कुमारी को हलाला करवाना पड़ेगा !
Loading...
Loading...