जब भाजपा के इस सांसद ने हेमा मालिनी को देखते हुए संसद में कही ऐसी बात जिसे सुनते ही पीएम मोदी भी हंस पड़े…

3323
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कुछ नेताओं का तो अन्दाज़ ही हास्य वाला होता है और कुछ का अन्दाज़ अलग तरीक़े से अपनी बात को सदन और जनता के सामने रखने का जैसे कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को उनकी बातचीत के अन्दाज़ के लिए हर पार्टी में पसंद किया जाता था तो वहीँ आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी बुलंद आवाज और व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है|

इस वीडियो में बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में अपने शायराना अंदाज़ के जरिये विरोधियों पर तंज कसते हुए जमकर ख़बर ली, जिसे सुनते ही संसद में बैठे लोग हँसने लगे। वीरेंद्र सिंह ने संसद में एक गाना भी गाया कि ‘हम किसी को नजर नहीं आयें, चल दरिया में डूब जाएं’ यह गाना गाते ही वीरेंद्र सिंह ने हेमा मालिनी से कहा हमनें तो कभी फिल्म देखी ही नही है लेकिन हमें फिल्म से कोई नफरत भी नहीं है, हेमा जी बुरा मत मानना, हम किसान हैं इसलिए हमारे मन में फिल्म देखने की इच्छा ही नहीं आती|

2 of 2

Loading...
Loading...