Trending Now
jio ने ट्राई के आदेश के बाद समर सरप्राइज ऑफर को बंद करके 11 अप्रैल को धन धना धन ऑफर लॉन्च किया था।यह ऑफर जियो के प्राइम और नॉन प्राइम दोनों यूजर्स के लिए है।कंपनी ने बताया था कि इस ऑफर को लेने की लास्ट डेट 15 अप्रैल होगी। इसमें 309 (1GB) रुपए या 509 (2GB) रुपए का रिचार्ज करवा कर जियो यूजर्स 84 दिन तक फ्री सर्विसेस का यूज कर सकते हैं।
नॉन प्राइम यूसर्ज को प्लान के साथ ही 99 रुपए एक्सट्रा देने होंगे।
जियो की प्रेस रिलीज में 15 अप्रैल को ऑफर लेने की आखिरी तारीख बताया था लेकिन यह ऑफर अभी भी जारी है।
जियो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभी इस ऑफर की आखिरी डेट क्या होगी कहना मुश्किल है। अभी तो यह ऑफर मिल रहा है।
Loading...
Loading...