56 इंच का होजायेगा सीना जब देखोगे कैसे अजमेर शरीफ में भगवा लहराया ….

61060
Share on Facebook
Tweet on Twitter

राजस्‍थान के अजमेर शरीफ की दरगाह एक देखने योग्‍य जगह है। दरगाह शरीफ या फिर अजमेर शरीफ के नाम से प्रसिद्ध इस दरगाह में हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की मजार है। यह भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है, जहां ना केवल मुस्‍लिम बल्‍किल दुनिया भर से हर धर्म के लोग खिंचे चले आते हैं।

यहां का मुख्य पर्व उर्स है। ये इस्लाम कैलेंडर के रजब माह की पहली से छठवीं तारीख तक मनाया जाता है। अभी हाल ही में हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़वाई थी। यहां कई राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड के बडे़ बडे़ एक्‍टर्स भी मन्‍नत मांगने और चादर चढ़ाने आते हैं। लेकिन ये वीडियो देख आप के रोंगटे खड़े होजाएंगे ,

जहालरा – यह दरगाह के अंदर एक स्मारक है जो कि हजरत मुईनुद्दीन चिश्ती के समय यहाँ पानी का मुख्य स्त्रोत था| आज भी जहालरा का पानी दरगाह के पवित्र कामों में लिया जाता है ,रोजाना नमाज के बाद सूफी गायकों और भक्तों के द्वारा अजमेर शरीफ के हॉल महफ़िल-ए-समां में अल्लाह की महिमा का बखान करते हुए कव्वालियां गाई जाती हैं|

 

निज़ाम सिक्का नामक एक साधारण पानी भरने वाले ने एक बार यहाँ मुग़ल बादशाह हुमायूँ को बचाया था| इनाम के तौर पर उसे यहाँ का एक दिन का नवाब बनाया गया| निज़ाम सिक्का का मक़बरा भी दरगाह के अंदर स्थित है|