चाइना पाकिस्तान को ऐसा झटका आज तक किसी ने नहीं दिया होगा

चीन की 'वन बेल्ट वन रोड' रणनीति के मुकाबले भारत ने बड़ा कदम उठाया है।

7479
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इक्नोमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक आईएनएसटीसी भारत और यूरेशिया के बीच व्यापार और परिवहन के लिए खर्च और लागत को काफी कम करने में कारगर साबित होगा। साथ ही एक बार पूरी तरह शुरू होने के बाद ये भारत, रूस और यूरोप के बाजारों के बीच आर्थिक गतिविधियों में बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा। दरअसल, आईएनएसटीसी 7200 किलोमीटर लंबा ऐसा ट्रांसपोर्टेशन कॉरिडोर है, जो जमीन और समुद्र से होकर गुजरता है। इसमें रेल, रोड और समुद्र तीनों तरह के रूट शामिल हैं। इसके पूरी तरह से सक्रिय होने के बाद भारत, ईरान, रूस, मध्य एशिया और यूरोप के बाजारों में अपने सामान पहुंचा सकेगा।


पिछले साल अक्टूबर में ईरान रेलवे, अजरबैजान और रूस की ओर से आईएनएससीटी को लेकर टेस्ट किया गया था। ट्रेन को 22 सितंबर के दिन मुंबई से रवाना किया गया, जो कि 12 अक्टूबर को रूस पहुंची। इसमें कुल 23 दिन लगे, जबकि आमतौर पर इस दूरी को तय करने में परंपरागत रास्ते से 40 दिन लगते है।

2 of 2

Loading...
Loading...